CTET 2025 में बड़ा बदलाव: अब परीक्षा चार भागों में होगी, B.Ed धारकों को भी मिलेगा प्राइमरी में मौका ।

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे है विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है CTET को अब चार भागों में बाँटा जा रहा है ।

जैसे कि हम सब जानते है कि CTET में काफी लंबे समय से दो पेपर चलते आ रहे थे परंतु अब चार स्तर में परीक्षा करवाने की बात सामने आ रही है । यह जान कर आश्चर्य हो रहा है।

 

NEP 2020 और NCTE 2025 की वजह से ये बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

1. Pre-Primary (बालवाटिका)

2. Primary (कक्षा 1 से 5)

3. Junior (कक्षा 6 से 8)

4. TGT/PGT (कक्षा 9 से 12)

 

  •  बीते सालों में देखा जाए तो अभी तक CTET की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती थी – Paper 1st or Paper 2nd
  • परंतु अब इस परीक्षा को विद्यार्थियों की सुविधानुसार 4 चरणों में बाट दिया गया है।

आइए समझते है पूरी खबर को – 

  • B.Ed. वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है ।अभी तक प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने के लिए D.El.ed किए हुए विद्यार्थियों को ही प्राथमिकता दी जाती थी
  • CTET 2025 में बड़ा बदलाव: अब परीक्षा चार भागों में होगी, B.Ed धारकों को भी मिलेगा प्राइमरी में मौकाCTET 2025 में बड़ा बदलाव: अब परीक्षा चार भागों में होगी, B.Ed धारकों को भी मिलेगा प्राइमरी में मौका , लेकिन अभी आए नियमों के अनुसार 1 साल या 2 साल का b.ed पाठ्यक्रम अर्थात दोनों में से किसी एक तरह से किए हुए विद्यार्थियों को भी सभी चारों स्तरों की परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा।
  • सीधे तरह से कहा जाए तो अब B.ed विद्यार्थियों को भी Primary (कक्षा 1 से 5) में नियुक्ति का अवसर मिलेगा, जो पहले D.El.Ed विद्यार्थियों को दिया जाता था। यह फैसला B.Ed विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है।

 

इस तरह का बदलाव क्यों जरूरी था?

एन.सी. टी.ई और सी.बी.एस.सी अब मिलकर नए मूल्यांकन प्रणाली, नए सिलेब्स तथा नए मापदंडों पर काम कर रहे हैं।

अब शिक्षक के लिए केवल डिग्री पर ही नहीं, बल्कि स्किल पर CTET 2025 में बड़ा बदलाव: अब परीक्षा चार भागों में होगी, B.Ed धारकों को भी मिलेगा प्राइमरी में मौकाभी जोर दिया जाएगा।

वर्तमान में जो विद्यार्थी जिस भी स्तर की तैयारी कर रहे हैं – जैसे प्री प्राइमरी या टीजीटी (क्लास 9 से 10) वे सभी उसी अनुसार परीक्षा देंगे और उसी आधार पर नौकरी पाएंगे। इससे बच्चों की पढ़ाई में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है क्योंकि शिक्षण और प्रशिक्षण विशेष स्तर के लिए होगा।

 

2025 में CTET का फॉर्म अभी तक क्यों नहीं आया है?

इन्ही बड़े नियमों के कारण ही CTET जुलाई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन जारी नहीं किए गए है।अब यह परीक्षा एन.सी टी. ई अधिनियम 2025 लागू होने के बाद ही नए नियमों के अनुसार कराई जाएगी।

 

विशेषज्ञों के मत ?

शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह का बदलाव काफी समय से जरूरी था । अब देखा जाए तो शिक्षक बनना एक स्पष्ट प्रक्रिया हो जाएगी। जिससे योग्य विद्यार्थी को एक स्पष्ट मार्गदर्शन मिलेगा।

 

निष्कर्ष:

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को सुधारने की दिशा में CTET बेहतर कदम है । इससे हजारों लाखों B.Ed विद्यार्थियों को भी नया अवसर मिलेगा। जो भी विद्यार्थी CTET की तैयारी कर रहे है, उन विद्यार्थियों को नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से तैयार करना होगा।

Leave a Comment